जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तुस्मा गांव से पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी राजमिस्त्री मोहनलाल को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 (B) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निर्माणधीन मकान में काम कर रही थी, तभी वह पानी पीने गई तो पीछे से आकर आरोपी राजमिस्त्री मोहनलाल, बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया.
शिवरीनारायण पुलिस ने तुस्मा गांव से आरोपी राजमिस्त्री मोहनलाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.