JanjgirChampa Complain : पंचों और ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव की मनमानी से त्रस्त होकर मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ से की, जांच कर कार्रवाई की मांग

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के नरियरा गांव के पंचों और ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव की मनमानी से त्रस्त होकर मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ से की है. पंचों एवं ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव पर रुपये आहरण करने का भी आरोप लगाया है और एसपी को जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है.



पंचों एवं ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि नरियरा गांव के सरपंच और सचिव मनमानी करते हैं. सरपंच, सचिव ने बैठक रखा था, जिसमें सभी पंच उपस्थित थे. बावजूद इसके दोनों ने बैठक निरस्त कर दी. सचिव, पंचायत में नहीं रहते. इससे ग्रामीण परेशान हैं. मासिक हिसाब-किताब मांगने पर भी सरपंच और सचिव आनाकानी करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

शिकायत में आगे बताया है कि गांव में गेट निर्माण के लिए रूपए मिला था, जिसे सरपंच और सचिव ने बिना प्रस्ताव के आहरण कर लिया है. पंचायत में कई शिकायत है, जिसे लेकर एसपी समेत अफसरों को पांचों और ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. मांग पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

error: Content is protected !!