इस खिलाड़ी का जवाब नहीं! 37 की उम्र में बना दिया धांसू रिकॉर्ड, World Cup Qualifier की पलट दी काया… रिकॉर्ड के बारे में जानिए

नई दिल्ली। 20 जून को विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप ए का मुकाबला नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे (NED vs ZIM) के बीच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से रौंदते हुए मैच अपने नाम किया। मैच में जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रजा का अहम योगदान रहा।



सिकंदर रजा (Sikandar Raza)ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें कुल 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

बता दें कि सिंकदर रजा ने मैच में वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है। इसके साथ ही उन्होंने मैच में कई और रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

37 साल की उम्र में Sikandar Raza ने हासिल किया ये मुकाम
दरअसल, जिम्बाब्बे के धाकड़ बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) किसी वनडे मैच में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए है। 37 साल की उम्र में सिकंदर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 100 प्लस रन के साथ ही 4 विकेट चटकाए।

ODI मैच में 100 पल्स रन बनाने और 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

सिकंदर रजा- जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड्स- 37 साल 57 दिन- 2023

विव रिचर्ड्स- जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड- 35 साल 11 दिन- 1987

मोहम्मद हफीज- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2015- 34साल 267 दिन

तिलकरत्ने दिलशान- श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे- 2011- 34 साल 147 दिन

सनथ जयसूर्या- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003- 33 साल 193 दिन

इसके साथ ही बता दें कि सिकंदर रजा ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने विश्व कप क्वालीफायर मैच में 100 से ज्यादा रन और 4 से ज्यादा विकेट हासिल किए।

अगर बात करें मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की तरफ से विक्रमजीत सिंह ने 88 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा स्कॉट एडवडर्स ने 83 रन बनाए। इन दोनों की पारी के दम पर नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए।

इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 40.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच में 6 विकेट से मिली जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज किए।

error: Content is protected !!