सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के सेंदरी गांव में धारदार हथियार के हमले से युवक की मौत हो गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



सक्ती एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने बताया कि सेंदरी गांव के एकलव्य रात्रे की बहन को रामनारायण सुल्तान ने कुछ बोला, जिसके बाद लड़की ने अपने भाई एकलव्य रात्रे को जाकर बताया. फिर एकलव्य रात्रे, रामनारायण सुल्तान को बोलने गया. इस दौरान रामनारायण सुल्तान और उसकी दो बहन ने धारदार हथियार से एकलव्य रात्रे पर हमला कर दिया, जिससे एकलव्य रात्रे की मौत हो गई है. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.






