Sakti News : युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के सह प्रभारी पुनीत सिंह पारिया ने सक्ती, चन्द्रपुर, जैजैपुर विधानसभा युवा कांग्रेस की मैराथन बैठक ली, युकां जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू रहे मौजूद

सक्ती. भारतीय युवा कांग्रेस ने 2023 के छत्तीसगढ़ प्रदेश के चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस की भूमिका को रेखांकित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों के हिसाब से राष्ट्रीय पदाधिकारियो को मैदान में उतारा है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले पुनीत सिंह पारिया को जांजगीर लोकसभा की जिम्मेदारी मिली. उन्होंने आज सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक क्रमशः सक्ती रेस्ट हाउस, मालखरौदा रेस्ट हाउस व जैजैपुर रेस्ट हाउस में ली, जहां उन्होंने आने वाले चुनावों में कॉंग्रेस के नवजवान सिपाहियों की भूमिका पर प्रकाश डाला व भारतीय युवा कांग्रेस व छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा की जा रही तैयारियों व प्रबंधन को साझा किया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : 15वें वित्त की राशि में गड़बड़ी के मामले में पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

संगठन की कार्यप्रणाली यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान, भूपेश है तो भरोसा है कार्यक्रम के तहत हितग्राही कार्ड को प्रदेश के 52 लाख परिवारों तक पहुचाने आधी आबादी पूरा हक व बैंगलोर में आगामी 10,11,12 जुलाई को होने जा रहे बेहतर भारत की बुनियाद में हिस्सा लेने की प्रकियाओं को बताया. कार्यकारिणी को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें हर प्रकार से सहयोग करने और तालमेल के साथ संगठन के निर्देशों को पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यूथ हमारी असली ताकत है. प्रभारियों ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निर्देशित भी किया कि आप सभी वरिष्ठ जन को बैठक में बुलाएं, उनसे मार्गदर्शन ले उनका सहयोग ले और संगठन को मजबूत बनाएं. प्रभारियों ने आने वाले चुनाव के साथ-साथ, यूथ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात कही.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में सड़क हादसा, युवक की मौत, युवती गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया...

उक्त बैठक में सक्ती जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू, प्रदेश सचिव अभिषेक स्वर्णकार, विधानसभा अध्यक्ष सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर क्रमशः उमेश राठौर, प्रताप चन्द्रा, रज्जाक खान, राइस किंग खूंटे, रामरतन चौहान, आयुष अग्रवाल, कृपा सागर मैत्री, सुरेश महिलांगे, सोमू यादव, सत्या चन्द्रा,नरेश राठौर, अजय चौहान, कालू अग्रवाल, प्रेम सिंग सिदार,हेमंत चन्द्रा, गोलु चन्द्रा, ओम बर्मन, सतीश महेश, रवि साहू, प्रीति निराला, संतन महंत, आजम खान सद्दाम खान, पवन अजगल्ले, महेन्द कर्ष आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

error: Content is protected !!