Sheorinarayan Big News : आमसभा में 3 सौ से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया, दोनों नेताओं ने ये कहा…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल मौजूद थे. आमसभा में 3 सौ से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली, जिनका केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया.इस मौके पर आमसभा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया गया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. छ्ग में गरीबों को आवास नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार की गलत नीति की वजह से 16 लाख परिवार को आवास नहीं मिल सका है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

इधर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि कांग्रेस और भूपेश सरकार, आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है. कोयला घोटाले में पूरा हाथ और शरीर काला हो गया है. खाद्यान्न घोटाला किया है और 1 लाख युवाओं को सड़क पर ला दिया है. PSC में घोटाले का आरोप लगाते कहा कि गड़बड़ी से युवाओं में आक्रोश है और वे सवाल भी उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!