दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म, एक छोर से दूसरे तक पहुंचने में हो जाए पैर दर्द, लेकिन नहीं होगा खत्म. जानिए कहां है स्थित…

नई दिल्ली. हमारे देश में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. खासकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पास कुछ ऐसे स्टेशन और प्लेटफॉर्म हैं जो अपनी खूबसूरती के व खासियत लिए जानें जाते हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबे रेल प्लेटफॉर्म (longest railway platform in world) के बारे में बताएंगे. जिसके एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में ही आपके पैर दर्द होने लगेंगे. लेकिन ये प्लेटफॉर्म खत्म होने का नाम ही नहीं लेगा.



 

 

 

यह प्लेटफॉर्म साउथ वेस्टर्न रेलवे के अंतर्गत आता है. इस प्लेटफॉर्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. रेलवे के रिनोवेशन प्रोग्राम के तहत 20 करोड़ की लागत से इस प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है. इसका रेनोवेशन साल 2021 के फरवरी में शुरू हुआ था. तो चलिए जानते हैं इस प्लेटफॉर्म के बारे में डिटेल में…

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

 

 

 

कर्नाटक में है ये रेलवे स्टेशन
कर्नाटक का हुबली रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेल प्लेटफॉर्म है. कर्नाटक राज्य का हुबली स्टेशन एक रेल जंक्शन है. इसका पूरा नाम श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन है. यह स्टेशन कर्नाटक लोंडा साइड के लिए अहम क्रॉसरोड है. यह होसापेटे, वास्को डि गामा और बेंगलुरू को कनेक्ट करता है. इस रेलवे प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है. इस प्लेटफॉर्म से इलेक्ट्रिक इंजन वाली दो ट्रेन एकसाथ इस प्लेटफॉर्म से विपरीत दिशा में यात्रा कर सकती हैं. हुबली स्टेशन पर कुल 8 प्लेटफॉर्म हैं. पहले यहां केवल 5 प्लेटफॉर्म थे, जिसमें 3 नए प्लेटफॉर्म जोड़े गए हैं. जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

 

 

 

इससे पहले इस प्लेटफॉर्म के नाम दर्ज था रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकॉर्ड यूपी के गोरखपुर जंक्शन के नाम था. इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1366.4 मीटर यानि करीबन डेढ़ किमी है. इस प्लेटफॉर्म के पुनर्निर्माण का काम अक्टूबर 2013 में पूरा किया गया था, जिसके बाद इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है. जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो की संयुक्त लंबाई 1366.4 मीटर है, जो कि दुनिया में किसी भी प्लेटफार्म से सबसे ज्यादा थी. गोरखपुर जंक्शन के इस प्लेटफॉर्म की लंबाई इतनी है कि यहां 26 डिब्बों वाली 2 ट्रेनों को एक साथ खड़ा कर सकते हैं. इस जंक्शन पर रोज बड़ी संख्या में ट्रेनों की आवाजाही भी रहती है. करीबन 170 ट्रेनें रोज इस जंक्शन से गुजरती हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

error: Content is protected !!