WI की धरती पर Virat Kohli तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड! इतिहास रचने का होगा सुनहरा मौका

India vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का एलान हो चुका है। कैरेबियाई टूर पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने वाले विराट कोहली के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना ‘विराट’ रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।



सचिन के रिकॉर्ड पर होगी कोहली की निगाहें

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड पर होगी। दरअसल, विराट को वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने के लिए महज 102 रन की दरकार है। कोहली तीन मैचों की सीरीज में अगर 102 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेले 274 मैचों की 265 पारियों में 12,898 रन जड़े हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

सचिन से कहीं आगे हैं कोहली

सचिन तेंदुलकर ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे किए थे। सचिन ने यह मुकाम अपनी 321वीं पारी में हासिल किया था। यानी कोहली सचिन के मुकाबले अभी 55 पारियां पीछे हैं। सचिन के अलावा सिर्फ तीन अन्य बल्लेबाज ही 50 ओवर के फॉर्मेट में 13 हजार रन बना सके हैं। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और सनथ जयसूर्या का नाम दर्ज है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

विराट को रास आता है कैरेबियाई बॉलिंग अटैक
विराट कोहली को वेस्टइंडीज का बॉलिंग अटैक बेहद रास आता है। 50 ओवर के फॉर्मेट में किंग कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 42 मैच खेले हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 66.50 की दमदार औसत से 2,261 रन निकले हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं।

error: Content is protected !!