छत्तीसगढ़ की खुशहाली एवं विकास का पर्याय भाजपा कमल खिलाओ, डबल इंजन की सरकार बनाओ : प्रोफेसर ब्रम्हानंद मारकंडेय

बिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी के सपनों को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. उक्त विचार डा. ब्रम्हानंद मार्कंडेय, जो विधानसभा बिलाईगढ़ में एक भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनसम्पर्क के दौरान आम जनता, भाजपा कार्यकत्ताओ, बु थ अध्यक्षों, महिला स्वसहायता समूहों के बीच जनसम्पर्क के दौरान कह रहे थे/क्योंकि अटल जी ने छत्तीसगढ़ का जो सपना देखा था वह अभी अधूरा है यह तभी पूरी होगी जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होगी/



उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ की हर जनता खुशहाल हो, हर आदमी के पास रहने के लिए पक्का मकान हो, पर्याप्त अन्न हो, इंधन हो, सब को बिजली मिले, हर एक हाथ को काम मिले, हर आदमी की सुरक्षा हो, जाति धर्म मजहब सरक्षित हो, छत्तीसगढ़ के लोग आत्मनिर्भर बने, पलायन रुके, बालिका व महिला का शोषण न हो ,समान शिक्षा का अधिकार मिले,राज्य की अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग को विकास का अवसर मिले, रोजगार व व्यापार बढे, धान का कटोरा वाला प्रदेश का चहुमुखी विकास हो ये सपना अभी अधूरा है जिसे पूरा करने के लिए देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कार्य कर रहे है तथा मोदी जी चाहते है कि छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास हो सभी नागरिक संविधान के तहत प्रदत्त अधिकार का उपयोग कर व्याक्तिगत विकास के साथ राष्ट्र के विकास में भागीदार बने, समाज का, धर्म का विकास हो, सनातन धर्म निरंतर आगे बढ़े/

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

प्रोफेसर मारकंडेय ने आगे कहा कि मोदी जी देश को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे ले जाने अग्रसर है वे चाहते है कि हर क्षेत्र में भारत स्वालम्बी बने ऐसे प्रधानमंत्री को 2024 लोक सभा चुनाव में फिर से सत्ता में बैठाना है तथा छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने हर हाल में भाजपा की सरकार बनाना है यह तभी संभव है जब राज्य की जागरूक मतदाता, जनता अपना मताधिकार का उपयोग भाजपा को दे/ हर वर्ग को ये बात समझना होगा कि राज्य का विकास भाजपा ही कर सकता है क्योंकि ये एक वैचारिक क्रांति लाने वाली पार्टी है, समता मूलक विचार धारा वाली पार्टी है, सनातनी धर्मी है,/

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

प्रोफेसर मारकंडेय ने जनसम्पर्क के दौरान बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम दुरुंग गढ़, मनपसार, गाताडीह, घरजरा, हरदी, बम्हनपुरी, अमलीडीह, साकरापाली, की जनता ललिता नारंग, मीना गोड़, जरीना बेगम, भामिनी बनर्जी, कांति साहू, शालिन्द्री मानिकपुरी, कमल साहू, भागीरती साहू, मनीराम यादव, इतवारी राम साहू, सरपंच लीला धर साहू, सेतकुमार साहू, बुथ अध्यक्ष भगवान प्रसाद साहू, कमलेश्वर प्रसाद साहू, ईश्वरी श्रीवास, मनबोध राऊत, गोपाल प्रसाद साहू, कुलमणी साहू, बुथ अध्यक्ष देवेन्द्र साहू, गोलेक भोई, आशीष साहू आदि से जनसम्पर्क कर आर्शीवाद मांगें//

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!