Bollywood Actress: प्यार में खूब अनलकी रहीं ये एक्ट्रेस, एक नहीं तीन बार टूटी शादी, आज जी रहीं सिंगल लाइफ!

Neelima Azeem Love Life: बॉलीवुड में प्यार, शादी और तलाक कोई नई बात नहीं है. कई एक्टर्स के रिश्तों में ऐसे उतार-चढ़ाव आए हैं. एक्ट्रेस नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) भी उन्हीं में से एक रही हैं. नीलिमा अजीम ने तीन बार प्यार किया, शादी की लेकिन तीनों बार एक्ट्रेस का तलाक हो गया. तीन बार दिल टूटने के बाद नीलिमा अजीम (Neelima Azeem Marriage) ग्लैमर की दुनिया से दूर अब सिंगल लाइफ जी रही हैं.



 

 

 

 

नीलिमा अजीम की पहली शादी पंकज कपूर से हुई!

खबरों के अनुसार, नीलिमा (Neelima Azeem Love Affairs) जब 15 साल की थीं, तब पहली बार पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) से मिली थीं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई फिर करीब दो सालों के बाद 1975 में नीलिमा और पंकज कपूर ने शादी कर ली. शादी के समय नीलिमा महज 17 और पंकज 21-22 साल के थे. शादी के 6 सालों के बाद यानी 1981 में नीलिमा और पंकज के घर एक बेटे ने जन्म लिया, जिसे आज दुनिया शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के नाम से जानती है. फिर नीलिमा और पंकज ने साल 1984 में तलाक ले लिया. नीलिमा ने शाहिद को अपने पास रखा और सिंगल मदर के तौर पर बेटे की परवरिश की.

 

 

 

दूसरी शादी राजेश खट्टर संग हुई

पंकज कपूर से अलग होने के बाद एक्ट्रेस नीलिमा (Neelima Azeem Divorce) की दोस्ती एक्टर राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) के साथ हुई और फिर दोनों ने साल 1990 में शादी कर ली. शादी के पांच सालों के बाद यानी 1995 में नीलिमा और राजेश के घर बेटा (ईशान खट्टर) हुआ. लेकिन नीलिमा और राजेश ने साल 2001 में अलग होने का फैसला कर लिया.

 

 

 

 

राजा अली खान से हुई थी तीसरी शादी!

रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खट्टर (Rajesh Khattar Divorce) से तलाक लेने के बाद नीलिमा ने साल 2004 में राजा अली खान से शादी की थी. लेकिन एक्ट्रेस का यह रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चल सका. नीलिमा (Neelima Azeem Movies) और राजा अली खान ने साल 2009 में तलाक ले लिया. नीलिमाअब सिंगल लाइफ जी रही हैं, अक्सर वह अपने बेटों शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के साथ वक्त गुजारती दिखती हैं.

error: Content is protected !!