Champa Big News FollowUp : रेलवे ब्रिज के ऊपर ट्रेन की टक्कर के बाद हसदेव नदी में व्यक्ति के गिरने का मामला, 22 घण्टे बाद भी पता नहीं चला, SDRF की टीम लगातार कर रही रेस्क्यू, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में रेलवे ब्रिज के ऊपर ट्रेन की टक्कर के बाद हसदेव नदी में व्यक्ति गिर गया है. घटना के बाद SDRF की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है और 22 घण्टे से अधिक का वक्त बीत गया है. अभी तक हसदेव नदी में गिरे व्यक्ति का पता नहीं चला है. मौके पर चाम्पा तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल और पुलिस टीम मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि हसदेव नदी में गिरा व्यक्ति लैनकुमार केंवट, चाम्पा के बालपुर गांव का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : खेत में बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

कल 30 जून को सुबह 11 बजे हसदेव नदी में रेलवे ब्रिज के नीचे बच्चे नहा रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति, रेलवेब्रिज से हसदेव नदी में नीचे गिरा. इस सूचना के बाद चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और होम गार्ड की टीम के साथ सर्चिंग की. जब कुछ पता नहीं चला तो बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाई गई.

इस तरह SDRF की टीम को सर्चिंग करते 22 घण्टे से अधिक का वक्त बीत गया है, लेकिन हसदेव नदी में गिरे व्यक्ति का पता नहीं चला है. SDRF के द्वारा अब हसदेव नदी की दूसरी ओर सर्चिंग की जा रही है. देखना है, कब तक हसदेव नदी में गिरे व्यक्ति को SDRF की टीम खोजबीन कर पाती है ?

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : CCI रोड में 3 बदमाशों ने रास्ता रोककर युवक से 15 सौ रुपये की लूट, युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, युवक हुआ घायल, अकलतरा थाना में केस दर्ज

error: Content is protected !!