Chhattisgarh Politics : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया, CM के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष की तीखी प्रतिकिया… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा में बिखराव और प्रदेश प्रभारी बार-बार बदले जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा था. सीएम के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा है कि सीएम के बयान में तारतम्यता नहीं है. बिखराव कांग्रेस में है, और हमारी बात कर रहे हैं. आदिवासी अध्यक्ष को हटाने की आवश्यकता क्यों पड़ गई ?, इसलिए हटा दिए कि उन्होंने यशमेन बनने से इंकार कर दिया.



इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

कुछ दिन पहले कांग्रेस में आदेश निकला था, जिसे प्रदेश प्रभारी ने 4 घण्टे में बदल दिया था. इस तरह कांग्रेस में दिखता है, कांग्रेस विभाजित दिखती है और विभाजन की रेखा कांग्रेस में दिखाई देती है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा है कि चुनाव के ठीक 3 महीने पहले कांग्रेस में इतना परिवर्तन, सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa : 3 अलग-अलग सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई मौत, पुलिस कर रही जांच...

error: Content is protected !!