Gold Rate: सोने के भाव बढ़े, चांदी में भी उछाल, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

मेरठ. मेरठ सराफा बाजार की ओर से 19 जुलाई यानी बुधवार को सोने व चांदी के रेट जारी किए गए. 22 कैरेट सोने की कीमत 245 रुपए के उछाल के साथ 55,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं चांदी की कीमत में भी 350 की वृद्धि देखने को मिली, जिसके बाद 73700 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है.



आज अगर आप मेरठ सराफा बाजार से 22 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं, तो उसके लिए आपको प्रति 10 ग्राम 55,336 रुपए खर्च करने होंगे. 18 जुलाई को मेरठ सराफा बाजार से 22 कैरेट सोने की खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं को 55091 रुपए प्रति 10 ग्राम से खरीदारी करनी पड़ी थी. वहीं 16,17 जुलाई को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,045 रुपए देनी पड़ी थी. इतना ही नहीं 15 जुलाई यानी शनिवार को 22 कैरेट सोने की कीमत में वृद्धि होने के बाद 55,045 रुपए प्रति 10 ग्राम से खरीदारी हुई थी.

18 कैरेट के दाम
दूसरी ओर 18 कैरेट सोने के में भी बदलाव देखने को मिला है. 18 कैरेट सोने के आभूषण की खरीदारी करने के लिए आपको 45300 रुपए प्रति 10 ग्राम खर्च करने होंगे. 18 जुलाई को 45075 रुपए से खरीदारी हुई थी, जबकि 15, 16, 17 जुलाईको 45,037 रुपए और 14 जुलाई को 45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए से खरीदारी हुई थी. इसी तरह से आज 14 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की खरीदारी के लिए आपको 35,233 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से देने होंगे.

चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
चांदी की कीमत में 19 जुलाई यानी बुधवार को 350 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है. जिसके बाद चांदी की कीमत 73700 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. हालांकि 18 जुलाई यानी मंगलवार को 850 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद 73,350 प्रति किलो की हुई थी, जबकि 14, 15, 16, 17 जुलाई को इसकी कीमत 74,200 रुपए प्रति किलो थी.

error: Content is protected !!