जांजगीर: ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में सावन के पावन महीने केें आरंभिक दिनो को उत्साहपूर्वक मनाने हेतु प्री-प्रायमरी के बच्चों द्वारा ग्रीन डे मनाया गया। जिसमें बच्चों ने प्रकृति के रंगो से मेल खाते परिधान पहनें। विभिन्न तरह के पौधो का रोपण प्री-प्रायमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चो के द्वारा शिक्षकों के निर्देशन में किया गया. साथ ही बच्चों को डायनिंग टेबल, मैनर गतिविधि सिखाई गई। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर के प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्राचार्या सोनाली सिंह के अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्रीन डे के उपलक्ष्य में नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां बनकर विद्यालय में उपस्थित हुए तथा उन्होनें पेड़, फल और सब्जियों के हमारे जीवन में महत्व को नृत्य, गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने विद्यालय परिसर में विशेषकर कटहल, नीबू, केला, नीम, आम, गुलमोहर, गुलाब, गेंदा, मोंगरा, करौंदा आदि विभिन्न प्रकार के फूल और फलो के पौधे लगाये साथ ही उनके देखरेख की शपथ ली। बच्चों ने स्कूल उद्यान में खूब कोलाहल मचाया एवं पेड़ पौधो के सानिध्य में इस दिन का आनंद उठाया, और सभी शिक्षकों का सहयोग रहा ।