आईआईएम रायपुर में आयोजित बौद्धिक श्रृंखला “ज्ञान वर्षा” में पद्मश्री फूलबासन यादव को सुनने उमड़े सैकड़ों प्रबंधन के विद्यार्थी

रायपुर. मासिक टॉक सीरीज़ में आईआईएम द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं, साइंटिस्ट, बड़े कंपनीज़ के सीईओस को आमंत्रित किया जाता है.



जिन्होंने अपना जीवन हमारे देश की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है, जिससे वे भारत के सच्चे रॉकस्टार बन गए हैं। यह ज्ञान वर्षा श्रृंखला अनौपचारिक बौद्धिक और सामाजिक वातावरण में शिक्षा, उद्योग और उद्देश्य-संचालित वक्ताओं को एक साथ लाती है.

पद्मश्री फूलबासन यादव की वार्ता का शीर्षक: “स्थायी भविष्य के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना” जिसमें उन्होंने अपने 25 वर्षों के कार्यों को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया साथ ही साथ विद्यार्थियों के साथ सवाल-जवाब का भी सत्र आयोजित किया गया.

error: Content is protected !!