IRCTC Tour Package: 15 हजार रुपये में चार दिन गुजरात घूमने का है मौका, जानें पैकेज डिटेल्स, पर्यटकों के लिए खुशखबरी. पढ़िए…

IRCTC Tour Package: गुजरात घूमने के इच्छुक पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गुजरात घूमाने के लिए एक नया रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह यात्रा मुंबई से हर शुक्रवार को शुरू होगी. इस टूर पैकेज का नाम Kewadia With Ahmedabad Ex Mumbai रखा गया है.



 

 

 

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का होगा. इस टूर पैकेज में यात्री चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार में यात्रा कर सकेंगे. इस पैकेज के जरिए पर्यकों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद और वडोदरा घूमने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज के लिए ऑक्यूपेंसी के हिसाब से टैरिफ अलग-अलग होगा. इस यात्रा के लिए किराया 15,440 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

 

 

विश्व का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है Statue Of Unity
गुजरात के वडोदरा से कुछ किलोमीटर दूर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में बने विशाल स्टैच्यू को देखने के लिए कई टूरिस्ट वहां जाते हैं. 597 फीट का विश्व का सबसे ऊंचा स्टैच्यू नर्मदा नदी के टापू पर बनाया गया है.

 

 

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1677285825032192000?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1677285825032192000%7Ctwgr%5E5f58acded09a6700337c0c1f6ee6cb78be528a2b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1602667613805725335.ampproject.net%2F2306202201000%2Fframe.html

 

 

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

टूर पैकेज 8 रात और 9 दिन का होगा
डेस्टिनेशन कवर – अहमदाबाद और वडोदरापैकेज का नाम – Kewadia With Ahmedabad Ex Mumbai (WMR148)क्लास – चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कारमील प्लान – ब्रेकफास्ट, डिनर और ऑनबोर्ड मील

 

 

 

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

error: Content is protected !!