Janjgir Training : 3 जुलाई से महिलाएं सीखेंगी पैरापुटु उगाने की तकनीक, डेयरी, केंचुआ खाद, बागवानी, मुर्गी, बकरी, सूअर और मछली पालन की दी जाएगी जानकारी

जांजगीर-चाम्पा. पैरापुटु उत्पादन के लिए अभी का मौसम बहुत ही अनुकूल है। वहीं बागवानी, केंचुआ खाद, केंचुआ पालन,सब्जी खेती के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूअर पालन, और मछली पालन आदि सभी विषयों को लेकर क़ृषि उद्यमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण 3 जुलाई से ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में शुरू किया जा रहा है।



इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए उम्र 18 वर्ष से 45 साल के मध्य होना अनिवार्य है। और ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही शामिल हो सकते हैं। जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के सदस्य या मुखिया हों। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। यहाँ पर ठहरने और भोजन की समुचित ब्यवस्था संस्थान द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि जो ब्यक्ति पढ़ाई नहीं किया है या फिर उनके पास पढ़ाई का मार्कशीट नहीं है। ऐसे लोग भी प्रशिक्षण में शामिल हों सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव 7999167820 पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!