JanjgirChampa : बिर्रा में जिला साहू संघ का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 13 जुलाई को, मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष समेत अनेक अतिथिगण होंगे शामिल

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा में जिला साहू संघ के द्वारा शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. साथ ही, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू और अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी विजय अग्रवाल ने मौके का निरीक्षण किया है और आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. इधर, जिला साहू संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए हैं.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू ने बताया कि 13 जुलाई को जिला साहू संघ का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसे लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिले में यह जिला साहू संघ का बड़ा कार्यक्रम है और कार्यक्रम की तैयारी में संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

error: Content is protected !!