जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छ्ग शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, छ्ग तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू समेत अन्य नेता मौजूद थे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिर्रा और बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाने, बिर्रा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलने, बिर्रा में विद्युत मंडल के कनिष्ठ यंत्री कार्यालय खोलने के साथ ही दहिदा ग़ांव में नदी में पुल बनाने और साहू समाज के भवन बनाने की घोषणा की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने में शिक्षा की बड़ी भूमिका होती है. साहू समाज, हर तरह से जागरुक है. समाज को आगे बढ़ाने कुरीति को त्यागना चाहिए.
कार्यक्रम में विशेष कार्य के लिए हुआ सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज, देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव, राहुल साहू के रेस्क्यू में योगदान के लिए चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं साहू हेल्पलाइन का सम्मान किया.