जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के अटल व्यावसायिक परिसर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान को चोर ने निशाना बनाया है. अज्ञात चोर ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी रकम सहित 13 हजार के सामान की चोरी कर ली है. अज्ञात चोर CCTV फुटेज में चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है.
क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही है और चोरों का सुराग पुलिस नहीं लगा पा रही है. इससे क्षेत्र में आम लोगों के बीच चोरों का खौफ बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि पामगढ़ पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रहलाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी संजय इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान अटल व्यावसायिक परिसर में स्थित है. अज्ञात चोर ने दुकान का ताला तोड़कर 3 हजार नगदी रकम और दुकान का सामान कुल 13 हजार रुपए की चोरी कर ली है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी में जुटी हुई है.