ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में पर्यावरण जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में संस्था में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा एवं हरेली पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त शिक्षकों द्वारा हरेली त्यौहार की विशेषता एवं महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि हरेली का मतलब हरियाली होता है जो हर वर्ष सावन माह के अमावस्या में मनाया जाता है। हरेली मुख्यतः खेती-किसानी से जुडा पर्व है। छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामीण किसानो के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन किसान अपने कुल देवता व कृषि औजारों की पूजा अर्चना करने के साथ ही अच्छी फसल की कामना करते हैं।



हरेली पर्व में बैलों, फल व खेती के काम आने वाले औजारों की विशेष पूजा की जाती है। तत्पश्चात् स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई। सर्वप्रथम् कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों स्वरा सिंह व प्रथमा पांडे एवं साथी द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्यगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया, इन विद्यार्थियों के साथ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त सदस्य एवं विद्यार्थी झूम उठे। तत्पश्चात् कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुंहर पारा एवं आगे हरेली तिहार पर नृत्य प्रदर्शन किया गया । जिसमें मुख्य रुप से आर्ची धानुका, अदिति, मुस्कान, गौरी, तनिशी, जिनी एवं आद्या इत्यादि विद्यार्थी शामिल रहे । कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों द्वारा रिमिक्स छत्तीसगढ़ी गीत में नृत्य प्रदर्शन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से स्वरा सिंह, ओजस्वी साहू, कशिश शर्मा प्रतिभागी रहे। पूरा स्कूल प्रांगण रंगा-रंग कार्यक्रम से झूम उठा। तत्पश्चात् कक्षा सातवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में पर्यावरण जागरूकता रैली व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। यह रैली कलेक्ट्रेट चौक से प्रारंभ होकर एस.पी. कार्यालय तक पहुँची। इस रैली के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा एस.पी. कार्यालय उद्यान एवं कलेक्ट्रेट रोड में फलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया।

इस कार्यक्रम की सफलता पूर्वक आयोजन के लिए संस्था के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह ने कलेक्टर एवं एस.पी. का अभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सुचारू ढ़ग से क्रियान्वित करने में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्राउंड स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!