Sakti Suicide : पेड़ पर फांसी लगाकर 44 वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी, 14 जून से लापता था व्यक्ति, जांच में जुटी मालखरौदा पुलिस

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के छोटे रबेली गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह 14 जून से लापता था. परिजन ने मालखरौदा थाने में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बड़े रबेली गांव के 44 वर्षीय चेतन चंद्रा की मानसिक स्थिति खराब थी. वह 14 जून को बिना बताए घर से कहीं चला गया था. इसके बाद परिजन ने मालखरौदा थाने में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

इसके बाद छोटे रबेली गांव के सिवानाखार में चेतन चंद्रा की लाश नीम के पेड़ पर फांसी लटकी मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

error: Content is protected !!