महाराष्ट्र: ठाणे जिले के पडघा-खडावली चौराहे पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सामने से आ रही कंटेनर और एक टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा सीसीटीवी में कैद
पुलिस ने बताया कि टैक्सी पढ़गा से खड़ावली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इसी दौरान उल्टे साइट से आ रहे कंटेनर ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी को करीब 100 मीटर तक ट्रक घसीटता हुआ चला गया। घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चिन्मय शिंदे (15), रिया परदेशी, चैताली पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्म जाधव (50) और प्रज्वल फिरके के रूप में की गई है।
बारिश भी वजह
प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो हादसे की वजह बारिश भी रही। कंटेनर के ड्राइवर ने ब्रेक मारी थी लेकिन सड़क में बारिश की वजह से फिसलन थी लिहाजा कंटेनर आगे बढ़ गई। वही टक्कर के बाद टैक्सी भी घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर तक घिसटती नजर आई। आसपास के लोगों ने फ़ौरन घायलों को टैक्सी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। सभी को अस्पताल भेजा गया।