छत्तीसगढ़ : देवपहरी वाटरफॉल में बहे कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक की मिली लाश, अकलतरा का रहने वाला था मृतक

कोरबा. जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा के रहने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक सत्यजीत राहा की लाश, कोरबा जिले के देवपहरी वाटरफॉल से 4 किलो मीटर दूर मिली है. घटना के बाद परिजन सदमे में है. घटना के बाद से लगातार SDRF की टीम खोजबीन कर रही थी और अब उसकी लाश बरामद की गई है.



दरअसल, सत्यजीत राहा अकलतरा में कोचिंग इंस्टिट्यूट का संचालन करता था. घटना से पहले वे देव पहरी वाटरफॉल घूमने गए थे और नहा रहे थे. तभी पानी के बहाव में वे बह गए थे और इसके बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : शिवरीनारायण की महानदी के किनारे रेस्ट हाऊस के पास से महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

इसके बाद SDRF की टीम को बुलाई गई थी और लगातार SDRF की टीम खोजबीन कर रही थी. इसी दौरान वाटरफॉल से 4 किलो मीटर दूर सत्यजीत की लाश मिली है. घटना के बाद से परिजन सदमें में हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान एक आधुनिक तकनीक : डॉ. पूनम पटेल, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में 35 पशु सखी दीदियां ले रहीं प्रशिक्षण

Related posts:

error: Content is protected !!