Akaltata News : सायकल पाकर खिल उठे बालिकाओं के चेहरे

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल पकरिया में छात्राओं को शासकीय हाई
स्कूल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंगसार्वा ने छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को सायकल का वितरण किया.



यहां शैलेन्द्र सिंगसार्वा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्राओं को घर से शाला तक आवागमन को सुगम बनाने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना का संचालन छग सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल पकरिया झूलन में कक्षा 9वीं के 27 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया. सभी छात्राओं को साइकिल प्राप्त करने पर बधाई दिया और नियमित रूप से शाला आने हेतु प्रेरित किया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्रभारी केआर मरकाम, क्षेत्र के जनपद सदस्य कोमल प्रसाद सिंगसार्वा, सरपंच श्रीमती उत्तरा देवी कश्यप, भारती देवी कश्यप, बसंत भाट, हाई स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!