छत्तीसगढ़ : बहुजन समाज पार्टी की 8 सीटों पर नाम तय, टिकट की रेस में आगे दिख रहे ये बसपा नेता, अधिकृत घोषणा हो सकती है कल… देखिए 8 सीटों में नाम…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टिया चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच जानकारी मिली है की बहुजन समाज पार्टी कल प्रत्याशी घोषित करेगी. बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष हेमंत पोयाम कल इसकी अधिकृत घोषणा करेंगे.



मिली जानकारी के अनुसार, BSP विधायक केशव चंद्रा और इंदु बंजारे का टिकट फाइनल बताया जा रहा है, वहीं बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर, नवागढ़ से ओपी वाजपेई और अकलतरा से विनोद शर्मा के BSP प्रत्याशी होने की संभावना है. इसकी अधिकृत घोषणा कल 6 अगस्त को हो सकती है.

इसे भी पढ़े -  Birra News : मेन रोड में गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित, मौके पर पहुंची बिर्रा पुलिस, करनौद गांव का मामला

error: Content is protected !!