IAS Ananya Singh: सिर्फ 1 साल में पास किया UPSC, 51वीं रैंक हासिल कर 22 की उम्र में बनीं IAS, जानें सफलता की कहानी

नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। कभी-कभी उम्मीदवारों को इसे क्रैक करने में काफी समय लग जाता है। हालांकि, कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने कम समय और पहले ही प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली। इसके तहत आज हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने एक साल की तैयारी और पहले प्रयास के बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की। इस आईएएस अधिकारी का नाम अनन्या सिंह है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

पहले प्रयास में 51वीं रैंक मिली

आईएएस अधिकारी अनन्या ने पूरे साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की। वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थी। सटीक रणनीति और सही दिशा में प्रयास की बदौलत अनन्या ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली. 2019 में उन्हें ऑल इंडिया में 51वीं रैंक मिली थी।

अनन्या सिंह प्रयागराज की रहने वाली हैं. मैंने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं पूरी की है। अनन्या बचपन से ही पढ़ाई में बेहद अच्छी रही हैं। 10वीं क्लास में उन्होंने 98.25 फीसदी अंकों के मुकाबले 96 फीसदी अंक हासिल किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने CISCE बोर्ड से 10वीं और 12वीं में जिला स्तर पर टॉप किया था.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

अंतिम वर्ष से तैयारी शुरू हो गई

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अनन्या सिंह बचपन से ही आईएएस बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने स्नातक के अंतिम वर्ष में ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी।

error: Content is protected !!