Janjgir Farming : खेती-किसानी में नवाचार को देखने पचेड़ा और सुकली पहुंचे एसपी, जिले में अब तक दर्जनभर गांव के किसानों से कर चूके हैं मुलाक़ात

जांजगीर-चाम्पा. खेती किसानी के काम में नवाचार को देखने एसपी विजय अग्रवाल अब तक किसान स्कूल बहेराडीह समेत दर्जनभर गावों के किसानों के खेत पहुँच चुके हैं। नवागढ़ ब्लॉक के पचेड़ा में किसान हीरानन्द और सुकली में अमृतलाल गोड़ के सब्जी बाड़ी को देखने पहुँचे थे। इस दौरान एसपी ने उन्नत किस्म की नीबू और अमरुद के पौधे भी किसानों को भेंट की.



किसान हीरानन्द के द्वारा धान की खेती के साथ खेत की मेढ़ पर सब्जी, फल, फूल की खेती, तालाब में मछली पालन, मुर्गी पालन इकाई का अवलोकन किया। उसके बाद सुकली के किसान अमृतलाल गोड़ द्वारा किये जा रहे सब्जी खेती का भी अवलोकन किया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

एसपी विजय अग्रवाल ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक किसानो को धान की फ़सल के साथ साथ सब्जी, फल, फूल, मछली, बकरी, मुर्गी, बतख पालन, मशरूम उत्पादन का काम नियमित रूप से करना चाहिए। इस तरह की समन्वित क़ृषि से किसानों के आय में काफ़ी ज्यादा बढ़ोत्तरी होंगी। क़ृषि क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर द्वारा प्रशिक्षण देने और क़ृषि में युवाओं की भागीदारी को देख एसपी ने प्रसन्नता ब्यक्त किया।

क़ृषि क्षेत्र में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव, रामाधार देवांगन और रेस्टोरेंशन फाउंडेशन के सीईओ जे बस्वराज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं, युवतियों, बिहान के महिलाओ को स्व रोजगार की दिशा में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हाल ही में आरसेटी द्वारा पचेड़ा में दस दिवसीय सब्जी खेती, नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण, हरदी और पीथमपुर में क़ृषि उद्यमी, और धुरकोट गाँव में अचार, पापड़, मसाला पावडर निर्माण का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : 4 माह की बच्ची की हत्या का मामला, SP विजय पांडेय ने गठित की विशेष टीम, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया, शॉर्ट PM रिपोर्ट से होगा खुलासा कि किस तरह की गई थी हत्या, SP ने कहा...

एसपी विजय अग्रवाल ने किसानों से खेती में लागत और उससे होने वाले लाभ तथा बाजार ब्यवस्था को लेकर किसानों को होने वाली समस्या पर चर्चा किया।
इस मौके पर समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन,नवागढ़ सीईओ, एसएडीओ एस आर बघेल, सरपंच कृष्णा कश्यप, हीरानन्द कश्यप, जगदेव गोड़, अमृतलाल गोड़, व किसान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

error: Content is protected !!