Janjgir Mallakhambha : मुख्यमंत्री के हाथों मल्लखंब खिलाड़ी शिक्षा दिनकर कल होंगी सम्मानित, जगदलपुर में है आयोजन, खेलो इंडिया यूथ गेम उज्जैन में जीत चुकी है ब्रांज मेडल

जांजगीर-चाम्पा. जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा की उत्कृष्ट खिलाड़ी कुमारी शिक्षा दिनकर को जगदलपुर बस्तर में आयोजित पंख नामक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा. ज्ञात हो, शिक्षा दिनकर ने खेलो इंडिया यूथ गेम उज्जैन में ब्रांज मेडल जीत चुकी है, जिस उपलब्धि के आधार पर उन्हें निजी न्यूज़ के बैनर तले हो रहे कल 16 अगस्त के आयोजन में इंक्यावन हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा । सनद रहे शिक्षा दिनकर विगत 3 सालों से मल्लखंब की ट्रेनिंग जिला मलखंब एसोसिएशन के बैनर तले ले रही है।



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

इस यात्रा में 12 वर्ष आयु वर्ग में आपने राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता नारायणपुर में गोल्ड मेडल भी लगा चुकी है. बाद में उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में ब्रांज मेडल भी जीती। पच्चीस अक्तूबर से आगामी गोवा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के लिए कोच पुष्कर दिनकर प्रभात कुमार अकलेश नारंग के सानिध्य में निरंतर अभ्यास कर रही है।

इस शानदार उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला महासचिव डॉक्टर राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, विशाल दुबे, पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के संस्थापक विनोद बंसल, जिला मल्लखंब एसोशियेशन जांजगीर चांपा के अध्यक्ष खेमराज जयकर, उपाध्यक्ष संतोष लहरे, मनीष सिंगसार्वा, सनोद कुर्रे, योगेश बनर्जी, चंद्रिका बर्मन, सानिध्य, गांगेय, भुनेश्वर सिदार के साथ साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य एनजे ईक्का ने बधाई प्रेषित किया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

ज्ञात हो, मल्लखंब खिलाड़ियों के प्रर्दशन को देखते हुए जिला प्रशासन जांजगीर ने जिले की इन बच्चों का एडमिशन आत्मानंद में मुख्यमंत्री महतारी दुलार योजना के तहत किया है।जहां ये खिलाड़ी बेहतर शिक्षा भी पा रहे हैं।कोच पुष्कर दिनकर ने राज्य में खेल के बेहतर संचालन, आयोजन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,उच्च शिक्षामंत्री खेल विभाग उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसियेशन के सचिव देवेंद्र यादव को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!