Janjgir News : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में आज निकलेगी भाजपा की तिरंगा यात्रा

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में आज भारतीय जतना पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेशन चौक जांजगीर-नैला से शाम 4 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। इस यात्रा में विशेष रूप से छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल उपस्थित रहेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के असवर पर यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत सभी नागरिकों से अपील करेंगे कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाये ताकि आम जनता के मन में देश भक्ति का भाव और अधिक मजबूत व प्रगाण हो।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

भाजपा की यह तिरंगा यात्रा आज दिनांक 14 अगस्त, दिन सोमवार को सायं 4ः00 बजे रेल्वे स्टेशन चौक से प्रारंभ होगी जो तहसील चौक, शहीद स्मारक पर समाप्त होगा तथा सभी लोग देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों के प्रति अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। भाजपा जांजगीर-नैला नगर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, चाम्पा मण्डल अध्यक्ष गणेश श्रीवास, नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष जगदीश कश्यप, जांजगीर-ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ने विधान सभा क्षेत्र व अंचल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से इस तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!