Janjgir News : दिव्यांग छात्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे की पेंटिंग बनाई, जांजगीर आगमन पर भेंट भी की, मिली तारीफ

जांजगीर की कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली श्रवण बाधित दिव्यांग छात्रा शैल कुमारी सिदार ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे की पेंटिंग बनाई है।



शैल कुमारी समाज कल्याण विभाग से अनुदान प्राप्त नव जीवन मूक बधिर विद्यालय में पढ़ती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

error: Content is protected !!