JanjgirChampa Arrest : 3 लीटर महुआ शराब के साथ महिला केसला गांव से गिरफ्तार, पामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने केसला गांव से महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला राध्रिन अंचल के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (1) A के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि केसला गांव की महिला राध्रिन अंचल, घर के पास महुआ शराब अवैध रूप से बेच रही है. इस पर पुलिस ने आरोपी राध्रिन अंचल के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!