JanjgirChampa News : कोसमंदा गांव के यादव ब्रदर्स कोचिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी

जांजगीर-चाम्पा. चांपा से लगे कोसमंदा गांव के यादव ब्रदर्स कोचिंग सेंटर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इससे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में काफी खुशी देखने को मिली.



यादव ब्रदर्स कोचिंग सेंटर के संस्थापक गणेश यादव ने बताया कि विगत सात आठ वर्षो से स्वतंत्रता दिवस को छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों के द्वारा मनाते आ रहे हैं. आज इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इससे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखने को मिली.

छात्र-छात्राओं ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी उन लोग स्कूल से पहले अपने कोचिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके बाद स्कूल गए. फिर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. इससे उनमें खुशी देखने को मिली.

error: Content is protected !!