JanjgirChampa News : मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा 2023 से सम्मानित हुईं शिक्षिका ऋतम्भरा कश्यप

जांजगीर-चाम्पा. महानदी की धारा पब्लिकेशन धमतरी” एवम “शासकीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज धमतरी “की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती ऋतंभरा कश्यप शिक्षिका शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोसमंदा, जिला जांजगीर-चांपा को मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से साहित्यिक,सांस्कृतिक,और समाज सेवा के क्षेत्र में अवदान के लिए नवाजा गया है.



ज्ञात हो कि श्रीमति ऋतम्भरा कश्यप, एक नवाचारी शिक्षिका हैं. साथ ही साथ वे कवित्री, लेखिका, गायिका एवम समाजसेविका भी हैं। इसके पूर्व भी उनको कई सम्मान मिल चुके है। जैसे नारी रत्न सम्मान ,प्रतिभा सम्मान, शिकसा चिंहारी सम्मान , शिकसा दानवीर सम्मान ,महामाया देवी सम्मान इत्यादि।
श्रीमति ऋतम्भरा कश्यप एक कुशल प्रवक्ता एवम आचार्या भी हैं। हम इनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ असीम बधाईयां देते हैं।

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!