KBC 15: 50 लाख का वो सवाल जो कंटेस्टेंट को पड़ा इतना महंगा, गलत जवाब देकर खोई जीती हुई धनराशि. क्या आपको पता था जवाब?..

कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। बीते दिन 8वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। योगेश कुमार कालरा बीते दिन बतौर रोल ओवर कंटेस्टेंट हॉट सीट पर थे। उन्होंने 25 लाख की धनराशि जीत ली थी और वो 50 लाख के सवाल के लिए तैयार थे। योगेश कुमार कालरा हरियाणा के गुरुग्राम के रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। योगेश ने 25 लाख रुपये की धनराशि जीती थी।



 

 

 

जीती थी 25 लाख की धनराशि

योगेश कालरा ने 25 लाख रुपये तक के सवालों का जवाब देने के लिए सभी लाइफ लाइन्स का प्रयोग कर लिया था। 50 लाख के सवाल के लिए उनके पास कोई भी लाइफ लाइन नहीं बची थी ऐसे में रिस्क डबल था। वैसे योगेश ने बिना ज्यादा सोचे समझे ही 50 लाख के सवाल का उत्तर दिया।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

 

50 लाख का सवाल

डॉ. एस जयशंकर ने किस देश को 16वीं शताब्दी की ईसाई संत, महारानी केतेवान के अवशेष सौंपे थे, जो गोवा में संरक्षित थे?

 

 

 

अर्मेनिया

पुर्तगाल

जॉर्जिया

सर्बिया

सही जवाब- जॉर्जिया

 

 

 

एक गलत जवाब ने कराया पछतावा

कंटेस्टेंट योगेश कुमार कालरा ने बिना किसी लाइफ लाइन के सवाल का जवाब चुना और वो जवाब गतल था। इस वजह से वो 50 लाख नहीं जीत पाए और जीती हुई धनराशि 25 लाख रुपये भी हार गए। ऐसे में उन्हें 3,20, 000 हजार रुपये की राशि के साथ ही घर जाना पड़ा। ऐसे में योगेश और वहां मौजूद उनकी पत्नी को काफी दुख हुआ।

 

 

 

 

क्या है डबल डिप?

वहीं इस सीजन में डबल डिप का भी नया कॉन्सेप्ट आया है। ये एक ऐसी लाइफ लाइन है, जिसका प्रयोग करते हुए कंटेस्टेंट एक सवाल के दो बार जवाब दे सकता है। यानी आगर वो ये लाइफ लाइन चुनने के बाद किसी सवाल का जवाब गलत देता है तो वो एक और अटेंप्ट कर सकता है यानी वो एक बार और जवाब चुन सकता है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

 

सुपर संदूक क्या है?

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन में सुपर संदूक का नया कॉन्सेप्ट लाया गया है। इसमें एक मिनट के अंदर एक रैपिड फायर पूछा जाता है। यानी लगातार कई सवाल पूछे जाते हैं, जिस सवाल का जवाब न पता हो उसे कंटेस्टेंट पास कर सकता है। हर सवाल के सही जवाब का 10 हजार रुपये मिलता है। अगर कंटेस्टेंट 50 हजार की धनराशि इसमें जीत लेता है तो वो इस पैसे से एक लाइफ लाइन जिंदा कर सकता है, यानी एक लाइफ लाइन जिंदा करने की कीमत 50 हजार रुपये होती है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!