‘पाताल में मिली नई दुनिया!’ 600 फीट नीचे उगते मिले प्राचीन पेड़, अज्ञात जीवों की प्रजातियों का चल सकता है पता. पढ़िए.. 

दूनिया में कई ऐसी अनोखी जगहें हैं जिनके बारे में इंसानों को पूरी जानकारी नहीं होती है. ये तमाम जगहें प्रकृति का करिश्मा होती हैं जो हमें ये यकीन दिलाती हैं कि दुनिया में कोई ऐसी शक्ति जरूर है, जो हमसे बेहद ताकतवर और सर्वशक्तिमान है.



 

 

 

 

ऐसा ही करिश्मा चीन में देखने को मिला है. यहां पर एक सिंकहोल यानी गड्ढा मिला है जो 600 फीट गहरा है. हैरानी इस बात की है कि इस गड्ढे (Giant sinkhole China) को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये पाताल लोक है और इसके अंदर एक अलग दुनिया ही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

 

 

 

 

इस सिंकहोल में कई अज्ञात जीव और पेड़ों के होने का दावा किया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार चीन में एक सिंकहोल (ancient forest world China) की 630 फीट गहराई में एक विशाल प्राचीन वन की खोज की गई है. पिछले साल मई में वैज्ञानिकों की एक गुफा अन्वेषण टीम को एक चीनी ‘जियोपार्क’ में भूमिगत रहस्य का पता चला था. इस घटना को चीन में ‘तियानकेंग’ या ‘स्वर्गीय गड्ढे’ के नाम से भी जाना जाता है. लेये फेंगशान यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क, जहां सिंकहोल पाया गया था, दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित है.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!