महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती में पांच डकैतों ने कथित रूप से एक ज्योतिषी से शुभ समय के बारे में मदद मांगी और एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति की डकैती कर डाली. एक पुलिस अधिकारी ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में पांच डकैतों समेत ज्योतिषी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पांच डकैत सागर गोफाने के घर में तब घुसे जब वह शहर से बाहर गये थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने गोफाने की पत्नी का मुंह बंद कर दिया तथा 95 लाख रुपये नकद एवं 11 लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो गये.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमारी जांच सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे पर केंद्रित रही. उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने डकैती के लिए शुभ समय जानने के लिए एक ज्योतिषी से संपर्क किया.”
पुणे ग्रामीण के इन अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने ज्योतिषी रामचंद्र चावा को इस अपराध में उसकी भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया है. हमने 76 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. जांच चल रही है.”