जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर जनाब शिबली मिराज खान के द्वारा विधानसभा स्तरीय बूथ लेबल एजेंट प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर छ्ग शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, रवि परसराम भारद्वाज, गोरेलाल बर्मन, शेषराज हरबंश समेत अन्य नेता मौजूद थे.
प्रशिक्षण में मतदाता सूची संबंधी कार्यों का कुशलता से निष्पादन करने की जानकारी दी जाएगी. इस प्रशिक्षण में सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य, कांग्रेसी पार्षद, एल्डरमेन, जोन, सेक्टर, बूथ के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, NSUI महिला कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग विभाग, अनुसूचित जाति, जनजाति, विभाग, सोशल मीडिया विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, राजीव युवा मितान सदस्य, शाला समिति के अध्यक्ष, सभी कांग्रेस प्रकोष्ठ, कार्यकारिणी कार्यकर्ता, कांग्रेस समर्थक शामिल हुए.