जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति रिजर्व सीट से दावेदारी के लिए राजेश भारद्वाज ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर को अपना आवेदन प्रस्तुत किया है. इस दौरान राजेश भारद्वाज के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे.



गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18 से 22 अगस्त तक विधानसभा के दावेदारों की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. आवदेन विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है. इसके बाद प्रत्याशियों के आवेदन को जिला स्तर पर भेजा जाएगा.






