सक्ती. हसौद पुलिस ने रास्ता रोककर कर प्रोजेक्ट मैनेजर और ड्राइवर पर तलवार से हमला कर मारपीट और लूट करने वाले 5 युवक को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले का मुख्य आरोपी त्रिदेव राय फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
हसौद थाना प्रभारी कमल मैरिशा ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर मृनाल कांतिपाल द्वारा जल आवर्धन योजना के अंतर्गत मिरौनी में पाईप लाईन बिछाई जा रही है. प्रोजेक्ट मैनेजर अपने ड्राइवर के साथ मिरौनी जा रहा था, तभी नरियरा में त्रिदेव राय, किशन रात्रे, करिया, महेश और उनके 3-4 अन्य साथी द्वारा रास्ता रोककर तलवार से हमला कर मारपीट करने लगे और पैसे की लूटपाट करने लगे. मैनेजर की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में बिना नंबरी में अपराध पंजीबद्ध किया था.
इसके बाद हसौद थाने में बदमाशों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 341, 292, 506, 307, 396, 397 आम्स एक्ट की धारा 26, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक किशन रात्रे, चंद्रसेवक महेश उर्फ करिया, किशन साहू, मानसाय यादव, सरोज साहू को पकड़ा है और घटना में प्रयुक्त कार को, 2 हजार 5 सौ रूपये जब्त किया है और पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं मामले का मुख्य आरोपी त्रिदेव राय फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.