Sakti Big Accident : पुल के ऊपर बेरिकेट से टकराई बाइक, बाइक सवार युवक की मौत, पुल का पिलर क्षतिग्रस्त होने पर NH के द्वारा लगाया गया था बेरिकेट, विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही आई सामने, जांच में जुटी चंद्रपुर पुलिस

सक्ती. चंद्रपुर में महानदी पर बने पुल के ऊपर बेरिकेट से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. पुल के पिलर क्षतिग्रस्त होने पर एनएच के द्वारा बेरिकेट लगाया गया था. इस तरह विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामले में चंद्रपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है.चंद्रपुर टीआई भारद्वाज सिंह ने बताया कि सारंगढ़ के हीछा गांव के 35 वर्षीय युवक ओम प्रकाश सिदार सारंगढ़ से चंद्रपुर की ओर आ रहा था, तभी चंद्रपुर पुल के ऊपर पिलर क्षतिग्रस्त होने पर एनएच के द्वारा लगाए गए बेरिकेट से बाइक टकरा गई, जिससे युवक की मौके कर ही मौत हो गई है. इस घटना से एनएच के अफसरों की लापरवाही सामने आई है, जिससे लोगों में आक्रोश है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!