सक्ती. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर भाजयुमो ने अनोखा प्रदर्शन किया है और तुलसीडीह गांव से डभरा मुख्यमार्ग में सड़क के गड्ढों में धान के पौधे का रोपण किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष खेमेंद्र नायक ने बताया कि चंद्रपुर विधानसभा में सड़कों की स्थिति जर्जर है. बारिश से गड्ढों में पानी भरा हुआ है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. लोगों के मन में सड़क दुर्घटना का भय बना रहता है, जिसे लेकर आज तुलसीडीह से डभरा की सड़क के गड्ढों में धान के पौधे का रोपण किया गया है.
उन्होंने बताया कि चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा था, क्षेत्र में सड़क बनाने इतना पैसा स्वीकृत हुआ है, सड़कों का जाल बिछाया जा सकता है, लेकिन आज सड़क तो बनी नहीं, वहीं सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं.