बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों के बीच साउथ की ये 5 मूवीज बनीं ब्लॉकबस्टर, एक ने 30 करोड़ के बजट में किया 100 करोड़ का कलेक्शन

नई दिल्ली: साल 2022 से लेकर 2023 में कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. लेकिन कोई भी हिट साबित नहीं हो पाई. इनमें किसी का भाई किसी की जान, शहजादा और आईबी 71 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. लेकिन साउथ की फिल्मों ने भारत की ऑडियंस के दिलों में अपनी एंट्री कर ली. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हाल ही में सुपरस्टार पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जो दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जबकि सेम डे रिलीज हुई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे धीरे बढ़ रही है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

कांतारा का नाम तो आपने कई बार सुना होगा. 30 सितंबर को रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म 16 करोड़ में बनी थी, जिसने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 नवंबर को रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.

दूसरी फिल्म विरुपक्षा, जो 21 अप्रैल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट केवल 30 करोड़ था. वहीं बॉक्स ऑफिस कमाई 103 करोड़ थी. इस फिल्म में साई धरम तेज अहम किरदार में नजर आए थे.

तीसरी फिल्म दसरा है, जो इसी साल 30 मार्च को रिलीज हुई थी. इसमें साउथ सुपरस्टार नानी और कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आए थे. वहीं 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 117.15 करोड़ की कमाई की थी.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

चौथी फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी और रवि तेजा की वाल्टेयर वीरय्या है, जो 12 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी. वहीं 140 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 225.70 करोड़ की कमाई की थी.

पांचवी फिल्म ब्रो है, जो हाल ही में 28 जुलाई को रिलीज हुई है, जो कि 50 करोड़ में बनी है. वहीं फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि साथ में रिलीज हुई रॉकी और रानी रिलीज हुई फिल्म भारत में 73 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!