नवयुवक गणेशोत्सव समिति अंधियारी पाठ द्वारा मनाई गई गणेश चतुर्थी, विराजित की गई गणेश जी की मूर्ति, लोगों में खासा उत्साह…

अकलतरा: नगर के अंधियारी पाठ के वार्ड नंबर 18-19 में नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर विघ्न-विनाशक भगवान गणेश और सवारी मूषक की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।



 

-नवयुवक गणेशोत्सव समिति के सदस्य पारस साहू ने बताया कि मोहल्ले में पूरे विधि-विधान के साथ गणेश जी की मूर्ति विराजित की गई है और सब मोहल्ले वासी विघ्न-विनाशक गणेश जी से सब लोगों की अच्छे स्वास्थ्य और सबके अच्छे जीवन की प्रार्थना करते हैं। आज देश भर में स्थान – स्थान और घर – घर में गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और पूरे दस दिनों तक सभी घरों में और देश में भक्तिमय माहौल रहेगा ।

इसे भी पढ़े -  Champa Scooty Thief : कोटाडबरी की सब्जी मंडी से खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज

 

इस अवसर पर रवि देवांगन, पारस साहू, राज टेंगनवाल ,दुर्गेश यादव, सोनू पनिका, शंभू सिंह, आलोक चक्रधारी, दीपक कुंभकार, कुमार निर्मलकर, ऋषभ चक्रधारी, प्रताप निर्मलकर (गप्पू),
हेमंत चक्रधारी, लोकेश चक्रधारी, रितिक कुंभकार, दिलखुश दास मानिकपुरी, सनत कैवर्त्य, संदीप निर्मलकर (मिलन), शशिकांत खुटे
मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  Kharod News : विगत 15 वर्षों से किया जा रहा इंदलदेव समिति द्वारा भंडारा का आयोजन

error: Content is protected !!