नवयुवक गणेश उत्सव समिति अंधियारी पाठ द्वारा धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, विधि-विधान से बप्पा की मूर्ति का किया गया विषर्जन, मोहल्लेवासियों में दिखा खासा उत्साह..

जांजगीर: अकलतरा नगर के अंधियारी पाठ के वार्ड नंबर 18-19 में नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. आज पूजा अर्चना के पश्चन बप्पा की मूर्ति का विषर्जन किया गया. इस दौरान बप्पा के जयघोष से मोहल्ला गूंज उठा और लोगों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस जल्दी आ के नारे भी लगाए.



 

 

 

-नवयुवक गणेश समिति के सदस्य पारस साहू ने बताया कि मोहल्ले में पूरे विधि-विधान के साथ गणेश जी की मूर्ति विराजित की गई थी और 10 दिनों तक सब मोहल्ले वासी विघ्न-विनाशक गणेश जी से अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे जीवन की प्रार्थना करते थे। रोज सुबह-शाम पूजा अर्चना की गई. इसके बाद आज गणेश जी की मूर्ति का विषर्जन किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

 

 

-इस अवसर पर रवि देवांगन, पारस साहू, राज टेंगनवाल ,दुर्गेश यादव, सोनू पनिका, शंभू सिंह, आलोक चक्रधारी, दीपक कुंभकार, कुमार निर्मलकर, ऋषभ चक्रधारी, प्रताप निर्मलकर (गप्पू),
हेमंत चक्रधारी, लोकेश चक्रधारी, रितिक कुंभकार, दिलखुश दास मानिकपुरी, सनत कैवर्त्य, संदीप निर्मलकर (मिलन), शशिकांत खुटे
मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!