जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने डीजे बजाने के दौरान विवाद करने और युवक पर चाकू से हमला करने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में मां और बेटा शामिल है. आरोपी के कब्जे से चाकू को पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी के नाम प्रिंस कुमार उर्फ राजा राठौर और राजकुमारी राठौर है.
दरअसल, लव कुमार डोंगरे डीजे बजा रहा था, तभी प्रिंस राठौर ने गाली-गलौज कर विवाद किया. इसके बाद प्रिंस राठौर, अपनी मां और नाबालिग लड़के के साथ पीड़ित लव डोंगरे के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगे. जब पीड़ित ने मना किया तो आरोपी प्रिंस राठौर तैश में आ गया. इसके बाद पीड़ित लव डोंगरे के सीने और पेट में चाकू से हमला कर दिया. साथ ही, आरोपी की मां और नाबालिग ने मिलकर भी मारपीट की.
घटना में लव डोंगरे को गंभीर चोट आई है और उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 294, 506बी, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आरोपी बेटा प्रिंस राठौर, उसकी मां राजकुमारी राठौर, नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी बेटा और मां को जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है.