जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के शांतिनगर से बड़ा मामला सामने आया है. यहां बेटे ने बुजुर्ग पिता के सिर पर ईंट से वार कर दिया है और घटना में पिता को गंभीर चोट है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे शंकर सारथी को गिरफ्तार किया है. साथ ही, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट को जब्त किया है.
दरअसल, बुजुर्ग पिता अपने बेटे शंकर सारथी को किसी कारण से घर से निकाल रहा था और बेटे से गाली-गलौज कर रहा था. इससे तैश में आकर बेटे शंकर सारथी ने पास में रखी ईंट से उस पर हमला कर दिया. घटना में पिता दयाराम सारथी के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल, मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 294, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपी बेटे शंकर सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.