JanjgirChampa Big News : डायरिया का प्रकोप, गांव में अब तक मिले 18 मरीज, अलग-अलग 4 वार्डों में फैला डायरिया, CMHO ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव में अब तक 18 लोग डायरिया से प्रभावित हो चुके हैं. गांव के वार्ड 1, 6, 7 और 17 यानी 4 वार्डों में डायरिया का प्रकोप है. पिछले 2-3 दिनों से डायरिया से लोग प्रभावित हैं, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प नहीं लगाया गया है.



कई लोगों ने अकलतरा के निजी अस्पताल में इलाज कराया है तो एक मरीज को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है. इधर, एक बच्ची को अकलतरा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

डायरिया के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और प्रभावित लोगों के घर पहुंचकर दवाई बांटी गई है. साथ ही, उन्हें ताजा भोजन खाने की बात कही गई है.

सीएमएचओ डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया कि डायरिया से प्रभावित लोगों को दवाई दी गई है. पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है और गांव में स्वास्थ्य अमला को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

error: Content is protected !!