JanjgirChampa Big News : डायरिया का प्रकोप, गांव में अब तक मिले 18 मरीज, अलग-अलग 4 वार्डों में फैला डायरिया, CMHO ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव में अब तक 18 लोग डायरिया से प्रभावित हो चुके हैं. गांव के वार्ड 1, 6, 7 और 17 यानी 4 वार्डों में डायरिया का प्रकोप है. पिछले 2-3 दिनों से डायरिया से लोग प्रभावित हैं, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प नहीं लगाया गया है.



कई लोगों ने अकलतरा के निजी अस्पताल में इलाज कराया है तो एक मरीज को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है. इधर, एक बच्ची को अकलतरा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

डायरिया के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और प्रभावित लोगों के घर पहुंचकर दवाई बांटी गई है. साथ ही, उन्हें ताजा भोजन खाने की बात कही गई है.

सीएमएचओ डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया कि डायरिया से प्रभावित लोगों को दवाई दी गई है. पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है और गांव में स्वास्थ्य अमला को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!