जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में कांग्रेस ने भी शक्ति प्रदर्शन किया. यहां पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में अकलतरा से बलौदा तक करीब 15 किमी बाइक रैली निकाली. भूपेश है तो भरोसा है के नारे के साथ बाइक रैली, अकलतरा के मिनीमाता चौक से रवाना हुई, जो बलौदा की मंडी तक गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा.
आपको बता दें, कल भाजपा ने परिवर्तन यात्रा के माध्यम से अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया था, वहीं 2 दिन पहले जनता कंग्रेस छ्ग ( जे ) ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से चुनावी ताल ठोंकी है.