JanjgirChampa Farmer Problem : किसानों ने वाजिब मुआवजा नहीं मिलने की बात पर कलेक्टोरेट के सामने धरना दिया, फिर अफसरों ने…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के अंगारखार के किसानों ने वाजिब मुआवजा नहीं मिलने की बात कहते हुए कलेक्टोरेट के सामने धरना में बैठ गए. किसानों के आंदोलन के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और जांजगीर एसडीएम से चर्चा के लिए ऑफिस भेजा. यहां एसडीएम ने किसानों को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara : अमोरा गांव की नहर में पानी नहीं पहुंचने से किसानों की बढ़ी मुसीबत, पानी नहीं मिलने से धान की फसल हो सकता है नुकसान

किसानों का कहना है कि हमारी जमीन NH-130 में प्रभावित हुआ है, किसानों की जमीन जिला मार्ग पर है. यहां किसानों को मुआवजा, जिला मार्ग के अनुसार ना देकर असिंचित भूमि के हिसाब दिया गया है, इससे किसानों को नुकसान हुआ है.

error: Content is protected !!