जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के अंगारखार के किसानों ने वाजिब मुआवजा नहीं मिलने की बात कहते हुए कलेक्टोरेट के सामने धरना में बैठ गए. किसानों के आंदोलन के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और जांजगीर एसडीएम से चर्चा के लिए ऑफिस भेजा. यहां एसडीएम ने किसानों को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
किसानों का कहना है कि हमारी जमीन NH-130 में प्रभावित हुआ है, किसानों की जमीन जिला मार्ग पर है. यहां किसानों को मुआवजा, जिला मार्ग के अनुसार ना देकर असिंचित भूमि के हिसाब दिया गया है, इससे किसानों को नुकसान हुआ है.